बिहार सरकार ने तोड़ा दिया था ऋषि कपूर का दिल, कहा था- कभी नहीं जाऊंगा बिहार

पटना। बॉलीवुड ऐक्टर ऋषि कपूर (Rishi kapoor) का निधन हो गया है। 67 वर्षीय अभिनेता ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। अभिनय की दुनिया में तो ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने खूब नाम कमाया ही था। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते थे। वे अपने ट्वीट के जरिए देश के सम-सामायिक मुद्दों पर अपनी अपनी राय रखते रहते थे। ऋषि कपूर (Rishi kapoor) में बिहार (Bihar) सरकार की ओर से पूर्ण शराबबंदी लागू होने के फैसले पर सवाल उठाया था।

ऋषि कपूर (Rishi kapoor) ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘बिहार (Bihar) सरकार शराब की तस्करी और अवैध शराब को बढ़ावा देने वाला कदम उठाई है। दुनियाभर में शराब पर प्रतिबंध असफल रहा है। जाग जाओ। बिहार (Bihar) तुम्हें 3,000 करोड़ रुपये के राजस्व का भी नुकसान होगा।’

Show comments