बिहार के मंत्री ने स्पीकर को कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइए…

पटना| बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार कुछ ऐसा घटित हुया जिससे सभी हैरान हो गए| जब विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन जवाब दाखिल नहीं करने के लिए सीएम नीतीश के मंत्री सम्राट चौधरी को टोका तो वे भड़क गए और सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष को हड़काने लगे और उनसे बदतमीजी करते हुए कहा की, ” ऐसे सदन नहीं चलेगा, ज्यादा व्याकुल मत होइए।”

इस बात से गुस्सा होकर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने उन्हे माफी मांगने को कहा लेकिन मंत्री के ना मे जवाब देने से गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को 12 बजे तक स्थगित कर दिया|

इस घटना पर निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा की, ” मर्माहत हूँ. बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे हैं| सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए| ऐसे सदन नहीं चलेगा. कैसे-कैसे लोग मंत्री बन गए हैं, जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं?”

आपको बता दे की सम्राट चौधरी बिहार सरकार में पंचायती राज के मंत्री है और सदन मे वह बीजेपी विधायक पवन जायसवाल के सवाल का जवाब देने खड़े हुए थे|

 

 

Show comments