भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने की “मेरी_माटी_मेरा_देश” अभियान की शुरूआत

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह

RANCHI: राँची ग्रामीण जिला के नगडी मण्डल में रविवार को झारखंड भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने “मेरी_माटी_मेरा_देश” अभियान में हिस्सा लिया।
उन्होंने श्रीराधाकृष्णा मंदिर के प्रांगण व रानी चुआँ स्थल से उद्गम स्वर्ण रेखा नदी की पवित्र मिट्टी का संग्रह कर देश के शहीदो, राष्ट्रगौरव व एकता के प्रतीक के रूप में ‘अमृत वाटिका’ के निर्माण के लिए ‘अमृत कलश यात्रा’ प्रारंभ किया।

Show comments