मधुपुर में एक बार फिर हार का सामना करेगी भाजपा- डॉ एम तौसीफ

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ ने भाजपा के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि 2 मई को भाजपा एक बार फिर हार का सामना करेगी और 10 मई तक भाजपा के आधे से अधिक विधायक गठबंधन की सरकार को समर्थन देने पर आमादा होंगे। ऐसे में भाजपा के बाबूलाल मरांडी जैसे कई नेता पार्टी से इस्तीफा देकर राजनीति से संन्यास ले लेंगे।

डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि जिस मकसद से बाबूलाल मरांडी को भाजपा ने अपनाया था और मरांडी ने जिस मकसद से भाजपा का दामन थामा था, इन दोनों के मनसूबे पूरे नहीं हो सके या कह सकते हैं कि बाबूलाल मरांडी को न ख़ुदा ही मिला न विसाल-ए-सनम। इस उपचुनाव में मधुपुर की जनता ने मन बना लिया है कि गठबंधन के प्रत्याशी हफीजुल हसन को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।

तौसीफ ने कहा कि भाजपा के पास ना ही संगठन है और ना ही नेता, कार्यकर्ता। इसके बावजूद भी भाजपा जीत के लिए दिन में ख्वाब देख रही है अगर भाजपा के पास कार्यकर्ता होता तो आजसू से बोरो उम्मीदवार लेकर प्रत्याशी नहीं बनाया होता। डॉक्टर तौसीफ ने कहा कि भाजपा का यह पुराना चरित्र है कि अपने पुराने नेताओं को अपमानित करती है। मधुपुर उपचुनाव में पूर्व मंत्री राजपरिवार को टिकट नहीं देकर उन्हें बेइज्जत किया है। भाजपा के अंदर अंतरकलह जोरों पर छिड़ा हुआ है। पहले भाजपा उस अंतर कलह से उबरे। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सत्ता में थी तो जनता के हित में कोई काम तो नहीं किया। अब एक बार फिर से भाजपा के नेता अपने गुरु की तरह जनता को सब्जबाग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

Show comments