सरायकेला से भाजपा के चंपाई सोरेन ने बाजी मारी

Seraikela। सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यामंत्री चंपाई सोरेन ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गणेश महली से 20,508 मतों से जीत हासिल कर लिया है। कोल्हान में उन्होंने जीत हासिल कर अपनी साख बरकरार रखी है। अंतिम 15वें राउंड की गिनती के बाद उन्हें कुल 1,18,172 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी झामुमो के गणेश महली को कुल 97,664 मत प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर रहे जेएलकेएम के प्रेम मार्डी को कुल 39,565 मत प्राप्त हुए।

यह भी पढ़े: अब तक झामुमो के 13 प्रत्याशी विजयी घोषित  

इसी प्रकार से ईचागढ़ विस सीट से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो आगे चल रही हैं। उन्हें आठवें राउंड की गिनती समाप्त होने के बाद कुल 29,699 मत प्राप्त हुए हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी जेएलकेएम के तरुण महतो को 24,849 और आजसू पार्टी के उम्मीदवार हरेलाल महतो को कुल 21,747 मत प्राप्त हुए हैं। जिले की खरसावां विस सीट से झामुमो के दशरथ गागराई आगे चल रहे हैं। दसवें राउंड की गिनती समाप्त होने तक उन्हें 66,721 मत मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को अबतक 37,609 मत प्राप्त हुए हैं।

Show comments