BJP का ट्रम्प कार्ड: जारी की राज्यों के उम्मीदवारों की लिस्ट

आने वाले आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी ने बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की| बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया की केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे जिन्हे टॉलीगंज से टिकट दिया गया है|

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट मे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तथा अन्य बीजेपी के 4 सांसदों को मैदान में उतारा है|

क्या है ट्रम्प कार्ड

बीजेपी ने अपनी लिस्ट में कई सांसद, एक्टर-एक्ट्रेस और जाने पहचाने नामों को शामिल किया है| जिसमे एक्टर यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया, सांसद लॉकेट चटर्जी चुरचुरा से चुनाव लड़ेंगी, अंजना बासु सोनारपुर साउथ से, राजीव बनर्जी डोमजुर से, पायल सरकार बेहाला ईस्ट से और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया|

बंगाल : बंगाल चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी की तरफ से 65 नामों की घोषणा की गई जिसमे 27 उम्मीदवार तीसरे चरण के लिए और 38 नाम चौथे चरण के लिए हैं| इसमें रबीन्द्रनाथ भट्टाचार्य सिंहपुर से, स्वप्न दास गुप्ता तारकेश्वर से, निशित परमानिक को दीनहाटा से, इंद्रनील दास कासबा से, एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती हावड़ा श्यामपुर से लड़ेंगे|

तमिलनाडु : तमिलनाडु मे बीजेपी महासचिव ने कहा की बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी| जिसमे प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से, वरिष्ठ नेता एच राजा कराईकुडी से लड़ेंगे|

केरल : जानकारी के मुताबिक केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी| उम्मीदवारों मे ई. श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और साथ ही पूर्व राज्य बीजेपी प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम से, के सुंदरन मंजेश्वरम और कोन्नी से, पीके कृष्णदास कट्टाकाड़ा से, सीके पद्मनाभन धारमाडोम से, सुरेश गोपी थ्रिसुर से, के अलफोन्स काजीरपल्ली से, अब्दुल सलाम तिरुर से, सीएम विजयम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे|

असम : बीजेपी 92 सीटों पर असम मे चुनाव लड़ेगी| चंद्र मोहन पटौरी धर्मपुर सीट से चुनावी मैदान मे उतरेंगे|

 

Show comments