कोडरमा के पंचखेरो डैम में नाव हादसा, दो शव निकाले गए, छह की तलाश जारी

कोडरमा। कोडरमा और गिरिडीह जिले की सीमा स्थित पंचखेरो डैम में रविवार को हुए नाव हादसे में डूबे आठ लोगों में दो लोगों के शव सोमवार की सुबह निकाले गए। शेष छह की तलाश अब भी जारी है। घटनास्थल पर 12 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम डैम में डूबे लोगों की तलाश कर रही है। अबतक सीताराम यादव (40) और सेजल कुमारी (16) के शव मिले हैं।

उल्लेखनीय है कि गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड अंतर्गत खेतो गांव के लोग रविवार को पंचखेरो डैम में घूमने आए थे। नाव से सैर कर रहे थे। इस दौरान नाव पलटने से सभी लोग डूबने लगे। एक शख्स प्रदीप सिंह तैरकर सुरक्षित बाहर निकला। नाव डूबने के बाद घूमने आए नौ लोगों में सिर्फ एक प्रदीप सिंह ही तैर कर बाहर निकल पाये, बाकी सभी लोग डूब गए। वहीं नाविक रोहित कुमार भी बाहर निकलने के बाद फरार हो गया।
डूबने वालों में शामिल लोग

शिवम सिंह (17 ), पलक कुमारी (14 ) दोनों के पिता प्रदीप सिंह, सिताराम यादव (40 ) और उसके तीन बच्चे शेजल कुमारी (16 ), हर्षल कुमार (8 ), बऊवा (5 ) तथा राहुल कुमार (16 ) और अमित (14 ) पिता प्रफुल सिंह के नाम शामिल हैं। अभी भी कोडरमा और गिरिडीह जिले के अधिकारी मौके पर कैम्प किये हुए हैं।

Show comments