Jharkhand | मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचीं। वह रविवार की देर शाम अपनी टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंची थी। इस दौरान जिले के उपायुक्त विशाल सागर के नेतृत्व में उन्होंने देवघर बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। देवघर आने का उनका कार्यक्रम काफी गुप्त रखा गया था। जिला प्रशासन के अतिरिक्त मंदिर प्रबंधन के कुछ ही लोगों को इसकी जानकारी थी।
मंदिर कैंपस पहुंचते ही उन्हें बाबा मंदिर के मंझला खंड में ले जाया गया। मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने विधिवत संकल्प कराया और गर्भ गृह में ले जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा कराई। अभिनेत्री सारा अली खान को देखने के लिए मंदिर कैंपस में काफी भीड़ हो गई थी। जानकारी के मुताबिक देर शाम मंदिर पहुंचने के बाद पूजा अर्चना की जलाभिषेक किया।
यह भी पढ़े : भाेर के साढ़े तीन बजे से कुंभ मेला क्षेत्र की जानकारी लेते रहे याेगी
देर शाम की पूजा-अर्चना के बाद वह रात करीब 10 बजे वापस मंदिर पहुंची। जहां वह बाबा बैजनाथ के श्रृंगार दर्शन में शामिल हुई। इसके बाद मंदिर कैंपस में मौजूद अन्य 22 मंदिरों में भी उन्होंने दर्शन किए। इस दौरान मंदिर कैंपस में मिथिलांचल से बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाने आए तिलकहरूओं के भजन कीर्तन का भी उन्होंने आनंद लिया।
लोगों की भीड़ उनके साथ सेल्फी और फोटो लेने को आतुर दिख रही थी। हालांकि उनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए गए थे। जानकारी के मुताबिक सारा अली खान इन दिनों द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन करने के लिए निकली हैं। देवघर स्थित बाबा मंदिर वह ओडिशा से सड़क के रास्ते पहुंची थी।