विधायक नीरा यादव के घर पर बम से हमला

कोडरमा। विधायक डॉ नीरा यादव के आवास पर विस्फोट किया गया है। शनिवार रात के लगभग 9.30 बजे आवास परिसर स्थित अपोलो टायर की दुकान के बाहर विस्फोट की आवाज हुई तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। इस बाबत पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले शिवा नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। घटना के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है। इधर कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने बताया कि विधायक आवास के पास महावीर मोहल्ला निवासी शिव नंदन नाम के शख्स ने पटाखा फोड़ दिया. उसे हिरासत में लिया गया है। वह शराब के नशे में है। चिकित्सा परीक्षण किया गया है। बताया जा रहा है कि यह शख्स पागल है और बाजार क्षेत्र में घूमता है।

Show comments