ब्रेकिंग: एकतरफा प्रेम में जलाई गई युवती का रिम्स में निधन

रांची। दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र की जरूवाडीह निवासी अंकिता सिंह की शनिवार देर रात रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी। 23 अगस्त को एकतरफा प्यार में शाहरुख नाम के युवक ने खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी। पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला। बाद में उसे रिम्स रेफर किया गया था, जहां शनिवार देर रात उसकी मौत हो गयी।

आरोपित शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया। इस मामले में आरोपी शाहरुख हुसैन को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। अंकिता के घरवालों ने बताया था कि शाहरुख ने कहीं से अंकिता का फोन नंबर ले लिया था और हमेशा उसे फोन करके दोस्ती करने और अपनी बात मनवाने का दबाव डालता था। लेकिन जब अंकिता ने उसे मना किया तब शाहरुख ने कहा था कि अगर मेरा कहना नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा। इसके बाद उसने इस तरह की घटना का अंजाम दिया।

Show comments