रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: इचाक पंचायत सचिव खुशबू लता गिरफ्तार

Hazaribagh। चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के इचाक पंचायत की पंचायत सचिव खुशबू लता को हजारीबाग ACB की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सोनिया देवी के आवेदन पर बुधवार को की गई इस कार्रवाई में खुशबू लता ने अबुआ आवास योजना के तहत आवंटित 30 हजार रुपये में से 5 हजार रुपये की मांग की थी।

यह भी पढ़े : https://swadeshtoday.com/amarpreet-singh-kale-becomes-spokesperson-of-jharkhand-bjp/

सोनिया देवी ने अपनी शिकायत में बताया कि खुशबू लता ने घर आकर रिश्वत की मांग की और धमकी दी कि अगर राशि नहीं दी गई, तो आवास बनाने के लिए प्राप्त धन वापस करवा दिया जाएगा। साथ ही खुशबू लता ने आगे आने वाले धन में से भी कमीशन की मांग की थी।

शिकायत की सत्यापन के बाद, ACB की टीम ने खुशबू लता को 5 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है और जनता के बीच कानून और न्याय के प्रति विश्वास को मजबूत किया है।

Show comments