झारखंड: पिता के पेंशन के लिए भाई की हत्या

मेदिनीनगर। मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव में शनिवार की देर रात पिता के पेंशन के पैसे को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने चाकु से मारकर बड़े भाई की हत्या कर दी है। रविवार को इस घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस ने पहुँच कर हत्या के आरोपित छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है। घटना के संबंध में सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि हत्या के आरोपित छोटे भाई इंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पेंशन के पैसे के विवाद को लेकर अपने बड़े भाई यमुना यादव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है।

 

Show comments