सबसे भयानक भूकंप से ढही इमारतें, लाखों घर तबाह

Taiwan : ताइवान में बुधवार सुबह जोरदार भूंकप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। कहा जा रहा है कि 25 साल बाद यहां इतना शक्तिशाली भूकंप आया है।भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। दक्षिणी जापान और फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें ढह गई हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के बिजली ऑपरेटर ताइपावर का कहना है कि भूकंप के झटकों से शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। देश भर में 87,000 से अधिक लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में बहाली का काम चल रहा है।

Show comments