सांड ने ममता बनर्जी की रैली में मचाया उत्पात, बाल-बाल बचीं मुख्यमंत्री

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के हावड़ा में टीएमसी चीफ ममता बनर्जी की रोडशो में एक सांड ने अफरा-तफरी मचा दी। घटना में मुख्यमंत्री बाल-बाल बच गईं। बता दे की  ममता बनर्जी शनिवार को हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य और शिबपुर विधानसभा क्षेत्रों के तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर रही थीं। बनर्जी रैली के दौरान वीलचेयर पर हावड़ा काजीपारा से सममिलानी पार्क तक लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय कर रही थीं।

जाहीर है की मुख्यमंत्री इस प्रकार के रोड शो के दौरान पैदल चलना पसंद करती हैं, लेकिन नंदीग्राम दुर्घटना के बाद उन्हें वीलचेयर पर रैलियों में भाग लेना पड़ रहा है| वही अचानक एक सांड 100 मीटर की सुरक्षा रिंग के ठीक बाहर था और वह सुरक्षा घेरे के अंदर आने का प्रयास कर रहा था जिससे वहाँ अफरा- तफरी मैच गई| तुरंत ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए सांड को वहां से भगाने का प्रयास किया गया|

लेकिन  सांड गुस्से में आकार लोगों को दौड़ाने लगा| अंत में, कैसे तैसे करके सांड को 1 मिनट के अंदर वहाँ से भगाया गया| ऐसे अराजक स्तिथि के बाद फिरसे मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है|

 

Show comments