विधायक के घर के पास चली गोली

पांच नरकंकाल बरामद

West Singhbhum| चक्रधरपुर में दिन-दहाड़े विधायक सुखराम उरांव के घर से 500 मीटर कि दूरी पर गोली चली है। गोली चलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाले रास्ते श्यामरायडीह गांव में हुई है। श्यामरायडीह मोड़ पर गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई। यह भी मालूम नहीं हुआ है कि गोली किस पर चलाई गई।

घटनास्थल से पिस्टल की गोली का एक खोखा बरामद हुआ है।एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल और एक चप्पल भी घटनास्थल से बरामद हुआ है। अपराध की इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि श्यामरायडीह मोड़ पर सब कुछ सामान्य था। 11:30 बजे के आसपास एक अज्ञात युवक की 2 युवकों से किसी बात पर तू-तू, मैं-मैं हो गई

देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने गुस्से में आकर अचानक पिस्टल निकाल ली।उसने फायरिंग भी कर दी। गोली की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी हमला करने वाला युवक और हमले में बाल-बाल बचे युवक भी भाग गए।

Show comments