मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 28 को

Raipur। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार, 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगामी योजनाओं पर निर्णय लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में राज्य के विकास और जनता की भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस बैठक में उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व शांति स्तूप के स्थापना समारोह का किया उद्घाटन

बैठक में विभिन्न विभागों के मंत्री और उच्च अधिकारी शामिल होंगे। इस दौरान राज्य के वित्तीय स्थिति, विकास परियोजनाओं की प्रगति, और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों और अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे इस बैठक में उपस्थित रहें और राज्य के विकास के लिए अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत करें।

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इस बैठक में लिए गए निर्णयों से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी।

Show comments