सीबीएसई ने अपलोड की सूचना, 10वीं-12वीं पाठ्यक्रम 15 प्रतिशत नहीं घटाया

Jaipur/ Desh| केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की 2025 के 10वीं-12वीं एग्जाम के लिए न तो पाठ्यक्रम को 15 प्रतिशत घटाया गया और न ही चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा की कोई योजना है। बोर्ड ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर चल रही इन खबरों को लेकर सलाह दी है कि ऐसे भ्रामक समाचारों से बचें। इसके लिए सोमवार को सूचना वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

यह भी पढ़े: सांसद ने चुनाव आयोग से की शिकायत, प्रचार खत्म होने के बाद भी मंत्री और सांसद देवघर में डटे

बोर्ड के भोपाल क्षेत्रीय अधिकारी विकास की ओर से बयान में बताया गया है कि बोर्ड परीक्षा 2025 के तहत कक्षा 10वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम को 15 प्रतिशत घटाने और चुनिंदा विषयों में ओपन बुक परीक्षा आयोजित कराने का समाचार, जो कि विभिन्न ऑनलाइन समाचार चैनल और समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है। इसका खंडन किया जाता है। बोर्ड ने अपनी परीक्षा प्रणाली एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में इस तरह का कोई बदलाव नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार का कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। बोर्ड अपने नीतिगत बदलावों के बारे में आधिकारिक वेबसाइट और परिपत्र से जारी की जाती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक जनवरी 2025 से 10वीं और 12वीं के प्रायोगिक परीक्षा, इंटरनल असेसमेंट और प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इसके बाद 15 फरवरी से मुख्य परीक्षाएं शुरू होंगी। मेन एग्जाम में करीब 44 लाख स्टूडेन्ट्स शामिल होंगे और अभी टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है।

Show comments