पंचायत भवन में लगा लाखों रूपया का सीसीटीवी कैमरा बना हाथी का दांत चोरों ने चोरी का घटना कर कटकमसाडी पुलिस को दें दिया खुलीं चुनौती

स्वदेश संवाददाता
कटकमसाडी : प्रखंड क्षेत्र के ओ पी पेलावल थाना क्षेत्र के गदोखर पंचायत भवन में रात को ताला तोड़कर पंचायत भवन में लगे इनवर्टर सही दो बैटरी हमें एक एलसीडी, डीवीआर, और हार्ड डिस्क को चोरी कर लिया है। इसको लेकर पंचायत के मुखिया नारायण साव एवं सचिव ज्योति कुमारी ने ओ पी पेलावल थाना में आवेदन दिया है।ओ पी पेलावल थाना क्षेत्र में लगातार चोरों ने पंचायत भवन को अपना निशाना बनाया है। वही कटकमसाडी प्रखंड क्षेत्र के दो ऐसे पंचायत है जहां कंचनपुर पंचायत भवन, और गदोखर पंचायत भवन में चोरों ने दो बार घटना का अंजाम दिया है,। कटकमसाडी और ओ पी पेलावल थाना क्षेत्र के लुपूंग पंचायत भवन,खुटरा पंचायत भवन,पबरा पंचायत भवन में भी पुर्व में चोरी हो गया है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन में लाखों रूपया कि लगता से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन अभी तक एक भी पंचायत भवन में चोरी का मामला उद्भेदन नहीं हो सका है। पंचायत भवन में सीसीटीवी कैमरा काफी उच्च क्वालिटी लगाया गया है। लेकिन एक भी पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरा कि सहायता से चोरों पुलिस के पकड़ से बाहर है। लगातार पंचायत भवन में चोरी कि घटना से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

Show comments