चन्द्रदेव महतो: शिक्षक से बने विधायक

Jharkhand|  एक सिंदरी कोई भी कहानी या फिल्म या एक विधायक एक दिन में नहीं बनता, उसकी कहानी, पृष्ठभूमि पहले से तैयार की जाती है, बस वक्त आने पर उसे – सही तरीके से ब्याख्यान करना होता है। सिंदरी के नए विधायक है चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू मास्टर। इनके पिता सिंदरी से चार बार विधायक रह चुके हैं, जिसके कारण बबलू मास्टर को विधायकी के कार्य का ज्ञान पूर्व से ही है और बाकि अपने लगभग 22 वर्ष कर की कठिन परिश्रम से शिक्षक का कर अनुभव प्राप्त किया, जिसमें बहुत डेय कार्य किया जो ब्लॉक लेवल, जिला लेवल और राज्य लेवल का हुआ करता था, जो लगभग सभी कार्य भाकपा माले प्रत्याशी चन्द्रदेव महतो ही किया करते थे।

यह भी पढ़े: दो बाइक के बीच टक्कर, एक की मौत

विधायक महतो अपने विलक्षण प्रतिभा, परिश्रम, शांत एवं मृदु भाषी होने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों से अच्छा संपर्क, उन्हें लोगों से अलग एवं प्रतिभावान बनाता है, जिसका परिणाम सबके सामने है। उनके बिपक्षियों ने विधायक के ही क्षेत्र का एक उम्मीदवार खड़ा किया, लेकिन सारी चाल धरी की धरी रह गयी और झंडे पर तीन तारा के उम्मीदवार चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू मास्टर विजयी हुए। श्री महतो को टिकट मिलने से नाराज उनकी ही पार्टी के सांसद प्रत्याशी जगदीश रवानी उनका साथ छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इतना ही नहीं झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के धरनी धर मण्डल ने भी मौके पर चौका मारते हुए भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन कहावत है लाख करा चतुराई, राम कहियन वही हो जाई, और चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू मास्टर सिंदरी विधानसभा के नए विधायक बन चुके हैं।

महतो के विजयी होने की समाचार के बाद गौशला से जीतू सिंह, बलियापुर से शीतल दत्ता, बड़ादाह से रोहित महतो, रोड़ाबांध से जीतेन्द्र शर्मा, राँगामाटी से सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, गठबंधन के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महानगर महामंत्री रामु मंडल, परुशराम सिंह, नाजो सिंह, रोहित मंडल आदि अपने अपने स्थानों पर खुशी में मिठाई बांटी एवं होली सा माहौल बना दिया। वही दूरभाष पर पेट्रोलियम के अध्यक्ष अशोक सिंह, जेएमएम महानगर के अध्यक्ष मंटू कुमार चौहान, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, जिला सचिव मन्नू आलम, जेएमएम के केंद्रीय सदस्य चंडी चरण दास, सुख लाल मरांडी, कांड्रा के समाजसेवी राजू महतो आदि ने नए विधायक चन्द्रदेव महतो को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

Show comments