मुख्यमंत्री भजनलाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

Jaipur। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को दो दिन के प्रवास पर सोमवार को दिल्ली पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल (Chief Minister Bhajanlal Sharma) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। लेकिन, वहां दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोमवार को प्री बजट बैठक लेने का कार्यक्रम था, लेकिन वे अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद साेशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि आज राजधानी दिल्ली में विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, 140 करोड़ भारतीयों के सुख, समृद्धि और कल्याण के लिए साधनारत, भारत के ‘अमृतकाल के सारथी’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्नेहपूर्ण भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद व आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत’ के निर्माण और जन जन की सतत सेवा के लिए पूर्णतः संकल्पित है। भारत माता की जय! उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर मंत्री के साथ राजस्थान प्रदेश से जुड़े विकास व विद्युत क्षेत्र में ऊर्जा के नए स्रोतों की बढ़ोतरी, आधुनिकीकरण और नवीन टेक्नोलॉजी के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

Show comments