मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली जोधपुर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

Jodhpur। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने एम्स चिकित्सालय में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के बाद शनिवार जिला कलेक्ट्रेट में जोधपुर संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। संभाग के कई जिलों जन प्रतिनिधि के साथ प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी इसमें शामिल हुए। सभी मुद्दों पर इस समीक्षा बैठक में चर्चा की गई।

बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग राज्यमंत्री केके बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

इनके अलावा बैठक में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त, आईजी रेंज जोधपुर, सभी जिलों के जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जोधपुर के पुलिस उपायुक्त एवं प्रमुख अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show comments