मुख्यमंत्री चौहान ने लोक पर्व पोला पिठोरा पर किसानों को दी बधाई

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को समस्त किसान भाइयों-बहनों को लोक पर्व पोला पिठोरा की हार्दिक बधाई दी है। उनहोंने कहा कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि यह पर्व आपके जीवन में खुशहाली एवं आनंद लाये और हर घर-आंगन धन-धान्य एवं सुख, समृद्धि से भर जाये।

मुख्यमंत्री चौहान ने अपने निवास पर सपरिवार गौवंश की पूजा कर पोला पर्व मनाया। बछिया अष्टमी और धनवंतरी की विधि-विधान से पूजा कर गुड़ की की रोटी और चावल का व्यंजन खिलाया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस पर्व पर किसान बहनों-भाइयों और समस्त प्रदेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करता हूं।

Show comments