मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर युवा शक्ति को दी शुभकामनाएं

Bhopal : राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने युवा शक्ति को हार्दिक बधाई दी है। बता दे हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है।

यह भी पढ़े:  CM हेमंत सोरेन 15 सौ करोड़ से अधिक के योजनाओं का देंगे सौगात

मुख्यमंत्री ने साेशल मीडिया एक्स ( X ) पर पाेस्ट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि, युवा शक्ति को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की हार्दिक बधाई। विद्यार्थी जीवन में ही राष्ट्रसेवा से जोड़ने का यह प्रशंसनीय माध्यम है, जो नागरिकता के उत्कृष्ट संस्कार के साथ अनुशासित, समर्पित एवं सेवा भाव जागृत कर उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करता है। आप सभी विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments