मुख्यमंत्री धामी ने किया उदय एप का लोकार्पण, घर बैठे पास करवा सकेंगे नक्शे

Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को हरिद्वार जनपद के लिए उदय एप का लोकार्पण किया। इस एप के जरिये लोग घर बैठे ऑनलाइन अपने नक्शे पास करवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें : –थिंक गैस ने मध्य प्रदेश में दो सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जनसामान्य की सुविधा के लिए एक क्लिक पर नक्शा स्वीकृति हेतु उदय एप विकसित किया गया है, जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरिद्वार में किया गया। उदय एप जिला हरिद्वार के लिए घर बैठे आवासीय मानचित्र स्वीकृत किये जाने की दिशा में अनूठी पहल है। उदय एप द्वारा घर के नक्शे बिना आर्किटेक्ट व मानचित्रकार की सहायता से आवेदन करते हुए स्वीकृत कराए जा सकते हैं।

लोकार्पण के अवसर पर उदय एप के माध्यम से 15 आवासीय नक्शों को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसका नक्शा हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा आवेदकों को मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उदय एप को सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य में लागू किये जाने के निर्देश दिये।

Show comments