हिसार: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव एवं गुरु जम्भेश्वर भगवान के 574वें अवतार दिवस समारोह में सम्मलित हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए मार्ग पर चलकर ही आदर्श समाज का निर्माण किया जा सकता है। आज से साढ़े 500 वर्ष पूर्व ही गुरू महाराज ने जीव व पर्यावरण रक्षा के लिए पूरी दुनिया को चेता दिया था और आज उनके सिद्धांत को पूरी दुनिया मान रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने की।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन चक्षु अस्पताल का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि चौ. भजनलाल के बाद कुलदीप बिश्नोई अब बिश्नोई समाज को एकजुट रखकर राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व कर रहे हैं और हर समय कुलदीप बिश्नोई मुझे व केन्द्रीय नेताओं को समाज की मांगों व समस्याओं के बारे में अवगत करवाते रहते हैं। आचार संहिता के कारण वे घोषणा तो नहीं कर पाएंगे लेकिन विश्वास दिलाते हैं कि आप सबके सहयोग व समर्थन से 4 अक्तूबर के बाद प्रदेश में हमारी तीसरी बार सरकार बनेगी तो कुलदीप बिश्नोई व बिश्नोई सभा हिसार ने जो भी मांगें रखी हैं उन्हें पहली कलम से पूरा किया जाएगा।
वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि जिस प्रकार से चौ. भजनलाल हर समय आम जनता की सुनवाई करते थे और उनके हर कार्य को पूरा करने का प्रयास करते थे, उसी प्रकार मुख्यमंत्री नायब सैनी भी सहजता, सरलता से हर आदमी से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं। इससे पूर्व आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू जंभेश्वर भगवान के दिखाए रास्ते पर चलकर ही हम अपने समाज को आगे ले जा सकते हैं। चौ. भजनलाल ने अपने कार्यकाल में पर्यावरण रक्षा की दिशा में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए, जो आगे चलकर मील का पत्थर साबित हुए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…