मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य की समीक्षा की

Patna| मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करें और इसमें किसी भी प्रकार की देरी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और समय की बचत होगी

यह भी पढ़े: विधायक दल का नेता चुनने के लिए इंडी गठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक शुरू

उन्होंने यह भी कहा कि इस सड़क के निर्माण से बिहटा और दानापुर के बीच यातायात की समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र का विकास होगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और इसे समय पर पूरा करें।

Show comments