सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर मुख्‍यमंत्री ने किया याद

भोपाल: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक सुरेंद्रनाथ बनर्जी की पुण्यतिथि और स्वतंत्रता सेनानी एवं मप्र के पूर्व राज्यपाल केएम चांडी की जयंती के अवसर पर याद करते हुए मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धापूर्वक नमन किया।

इसे भी पढ़ें: भारत पहुंची हसीना, हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड किया विमान

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि ” नारी सशक्तिकरण की प्रतीक, माँ शारदे की वरद पुत्री, पूर्व विदेश मंत्री, पद्मविभूषण से सम्मानित आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। माँ भारती के गौरव, राष्ट्रोत्थान, गरीब कल्याण व संगठन विस्तार के लिए आपका समर्पण और योगदान अविस्मरणीय रहेगा। आपका व्यक्तित्व व कृतित्व असंख्य युवाओं को देशभक्ति की प्रेरणा देता रहेगा।”

सुरेंद्रनाथ बनर्जी को याद करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि ” स्वाधीनता सेनानी, शिक्षाविद् एवं समाज सुधारक राष्ट्रगुरु सर सुरेंद्रनाथ बनर्जी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सशक्त भारत के निर्माण में शिक्षा को सर्वोपरि बनाते हुए आपने अतुलनीय योगदान दिया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

मुख्‍यमंत्री ने राज्यपाल चांडी का स्‍मरण करते हुए कहा कि ” स्वतंत्रता सेनानी, मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल केएम चांडी जी की जयंती पर श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। आपने श्रमिकों व कृषकों के कल्याण एवं देश के विकास में अविस्मरणीय योगदान सदैव याद किया जाएगा।”


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments