मुख्यमंत्री ने भूदान आंदोलन के प्रणेता विनाेबा भावे काे पुण्यतिथि पर किया याद

Bhopal| भारत में भूदान आंदोलन के प्रणेता, प्रसिद्ध समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी “भारत रत्न” आचार्य विनोबा भावे की आज शुक्रवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर देश उन्हें याद कर शत-शत नमन कर रहा है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने भी विनाेबा भावे काे पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा भूदान आंदोलन के प्रणेता, विचारक, समाज सुधारक, स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न से सम्मानित आचार्य विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपने सदैव अहिंसा और समानता के सिद्धांतों का पालन किया तथा अपना संपूर्ण जीवन गरीबों और दलितों की सेवा हेतु समर्पित कर दिया। आपकी जनजागृति की शिक्षाएं सदैव हम सभी के लिए पाथेय का कार्य करेंगी।

Show comments