मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा के मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

Raipur : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हीराकुंड डैम से आवश्यक मात्रा में पानी छोड़ने पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है की प्रतिवर्ष भारी बारिश की वजह से हीराकुंड डैम के डुबान क्षेत्र में आने के कारण प्रदेश के लगभग दो दर्जन से ज्यादा गांवों को बाढ़ की विपदा झेलनी पड़ती थी।

यह भी पढ़े: अदाणी गुजरात के कांडला में दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ विकसित करेगा

मुख्यमंत्री ने ‘X’ पर पोस्ट कर कहा कि विगत कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से बाढ़ की आशंका है। इसके मद्देनजर मेरे आग्रह पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दोनों प्रदेशों के हितों को ध्यान में रखते हुए हीराकुंड डैम से आवश्यक मात्रा में पानी छोड़ने का आदेश दे कर दो दर्जन से ज्यादा गांवों को जन-धन की हानि से बचाया है। मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments