मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाक़ात

Raipur / New Delhi। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

इसे भी पढ़ें : पहले रील बनाई, फिर गले में तार डालकर झूले लड़का-लड़की

इसे भी पढ़ें : मप्र और छत्तीसगढ़ संयुक्त रूप से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम करें आयोजित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी की पहल ने योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय (Chief Minister Vishnudev Sai) ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम से जाना जाएगा जबलपुर एयरपोर्ट और मदन महल फ्लायओवरः मुख्यमंत्री 

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

इसे भी पढ़ें : कल्पना सोरेन ने कथावाचक मोरारी बापू का लिया आशीर्वाद

इसे भी पढ़ें : कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर रिलीज

मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। वहीं नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : अखंड भारत के स्वप्नदृष्टा थे डॉ. मुखर्जी : सीएम योगी

इसे भी पढ़ें : वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड के नवनिर्मित कार्यालय ‘वनश्री’ का उद्घाटन

इसे भी पढ़ें : नगरीय निकायों में संचालित विकास परियोजनाओं को समय से पूरा करें : मुख्यमंत्री

इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है। मुलाकात में सीएम साय ने प्रधानमंत्री मोदी से कई विभिन्न मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है।

Show comments