PM के मन की बात कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री शर्मा रविवार को जायेंगे जोधपुर

जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी विजिट के कारण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह साढ़े 10.50 बजे ट्रेन से जोधपुर जायेंगे। वहां स्वागत के बाद वे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार पहुंचने के बाद पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे। मेडिकल कॉलेज के सभागार में ही भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के कार्यक्रम में भाग लेकर वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। दोपहर साढ़े बारह से साढ़े तीन बजे तक उनका कार्यक्रम रिजर्व रखा गया है। इसके बाद वह प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात साढ़े आठ बजे वे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां राजस्थान हाईकोर्ट की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समापन समारोह में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने CRISP की साधारण सभा की बैठक में दिए निर्देश

प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़, न्यायाधीश संजीव खन्ना, पंकज मित्तल, आगस्टीन जार्ज मसीह, संदीप मेहता भी शिरकत करेंगे।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments