फरवरी तक पूरा करें सैन्यधाम निर्माण का कार्य : मुख्यमंत्री

Dehradun। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम (military base) के कार्यों की प्रगति की रविवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान को निर्देश दिए कि फरवरी तक इस योजना को पूरा कर लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। इस लिहाज से देहरादून के गुनियाल गांव में बन रहा सैन्यधाम उत्तराखंड के लिए महत्वपूर्ण योजना है। मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि योजना फरवरी तक पूर्ण हो, जिस के लिए आवश्यक धनराशि कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निगम को शीघ्र उपलब्ध करायी जाए।

Show comments