Bhopal| देवास के कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में 09 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) भोपाल से इस ट्रेक का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी आकाश जैन ने बताया कि कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का वर्चुवल भूमिपूजन का कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है। देवास में स्थानीय स्तर पर सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक की मॉग लम्बे समय से की जा रही थी। सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक की सौगात से खिलाड़ियों को लाभ होगा।