पढ़ाई के जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू और धो रहे झूठे बर्तन

यूपी| जहां लोग अपने बच्चों को स्कूल मे पढ़ने के लिए भेजते है वही दूसरी ओर कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो बच्चों को अपने घर का नौकर समझ उन्हे पढ़ने के जगह उनसे जूठे बर्तन धुलवाते है|

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जहां पर एक सरकारी स्कूल में छोटे बच्चे क्लास रूम में झाडू लगा रहे हैं और कुछ बच्चे झूठे बर्तन धो रहे है|

एक तरफ जहां योगी सरकार के द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए कई मुख्य प्रयास किए जा रहे है वही दूसरी और बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक सरकार की इन कोशिशों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं| बच्चों द्वारा क्लास रूम में झाडू और बर्तन धुलवाने वाले वायरल वीडियो ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं|

इन बच्चों की उम्र छह से आठ साल की बताई जा रही है और जब बच्चों से पूछा गया कि किस टीचर ने उन्हें यह काम दिया है तो उन्होंने अंजू मैडम का नाम लिया| इस पूरे मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है, मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी|

वीडियो के वायरल होने से बच्चों के माता पिता में गुस्से का माहौल है और शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है| लेकिन अब देखना यह होगा कि बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या एक्शन लेते हैं|

 

Show comments