सीआईएसएफ जवान ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

RANCHI: रांची के खलारी थाना क्षेत्र के एनके एरिया स्थित सीआईएसएफ कैंप (CISF Camp) में बुधवार को एक जवान ने सर्विस रिवाल्वर (service revolver) से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद आनन- फानन में उसके साथी उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें : –पूरा विश्व आपका इंतजार कर रहा है- मुख्यमंत्री धामी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान का नाम वीएन वर्मा है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। मामले में जांच चल रही है। जवान ने किस वजह से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

Show comments