CM ने विश्‍व चैम्पियन का खिताब जीतने पर कमल चावला को दी बधाई

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के लाल कमल चावला को विश्‍व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप-2024 में पाकिस्तान के इकबाल असजद को 6-2 से हराकर विश्‍व चैम्पियन का खिताब हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़े : पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण अब 18-19 व 20 नवम्बर को : मुख्यमंत्री 

उन्होंने सोशल मीडिया एक्‍स ( X ) पर जारी संदेश में लिखा कि यह ऐतिहासिक और स्वर्णिम विजय कमल चावला के अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और अटूट लगन का सुफल है, जिसने मां भारती को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है। उनकी यह असाधारण उपलब्धि सम्पूर्ण खेल जगत के लिए एक अथाह प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कमल के नित नये कीर्तिमान रचते रहने की कामना भी की।’


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments