CM डॉ. यादव ने स्वर्ण पदक जीतने वाली सतना की वैष्णवी को दी बधाई

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Dr Mohan Yadav) ने रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप- 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली सतना की वैष्णवी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैष्णवी बिटिया मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा कि “रशिया में आयोजित इंटरनेशनल मास्को वुशु चैम्पियनशिप- 2024 में 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर सतना की बेटी वैष्णवी ने मध्यप्रदेश सहित देश का गौरव बढ़ाया है। प्यारी बिटिया, आप ऐसे ही स्वर्णिम सफलताएं अर्जित कर आगे बढ़ती रहो, आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं एवं ढेर सारा आशीर्वाद।

Show comments