CM डॉ यादव ने बस दुर्घटना की जांच के दिए आदेश

BHOPAL: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने गुना जिले में हुई बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। घटना के सभी बिंदुओं पर जांच कराई जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक तेज रफ्तार डंपर से टकराने के बाद यात्रियों से भरी एक बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में बस में सवार कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है, साथ ही उन्होंने मुआवजे का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने देर रात मामले की जांच के निर्देश भी दे दिए हैं।

Show comments