सीएम ने अयोध्या में भण्डारे के संचालन के लिए झंडी दिखा टीम को किया रवाना

रायपुर: CM विष्णु देव साय ने श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भण्डारे के संचालन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को झंडी दिखाकर अयोध्या(Ayodhya) के लिए रवाना किया। CM साय ने मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, आज हम सबके लिए एक विशेष अवसर है। भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से राम भक्त कार्यकर्ताओं और रसोईयों की टीम राम दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भण्डारा भोज कराने रवाना हो गयी है। हमने यहां से सुगंधित चावल और सब्जियां भेजी, जिसका भोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम को लगाया गया था। 06 समिति के लोग अब साठ(60) दिनों तक अयोध्या में भण्डारा चलाकर रामभक्तों को भोजन कराएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि, भण्डारे की व्यवस्था में बड़ी मेहनत लगती है। इस काम की जितनी तारीफ की जाए कम है। अब छत्तीसगढ़ के लोग ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जाएंगे। इसमें पहली ट्रेन दुर्ग से जाने वाली है। इसके बाद रायपुर, बिलासपुर फिर अंबिकापुर से श्रद्धालु श्री रामलला के दर्शन के लिए चार ट्रेनों में रवाना होगी। मोदी की गारंटी में हमारी सरकार भगवान श्री राम के ननिहाल वालों को उनके तीर्थ दर्शन के लिए ले जाएगी।

 

Show comments