BIG NEWS: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना और दोनों बच्चे कोरोना संक्रमित

रांची। मुख्यमंत्री आवास में कोरोना ने दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, मुख्यमंत्री की साली और एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि सभी लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण थे जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए शनिवार को ही सैंपल लिया गया था। आरटीपीसीआर जांच में सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सदर अस्पताल की टीम ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 11 लोगों का सैंपल लिया था जिसमें पांच लोग संक्रमित पाये गये हैं। संक्रमितों में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन, दोनों बच्चे, मुख्यमंत्री की साली और एक अंगरक्षक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास के और 62 लोगों का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का ऐहतियातन कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Show comments