सीएम हेमंत सोरेन ने शिबू सोरेन के जन्मदिवस पर पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “मेरे गुरु, मेरे शिक्षक, मेरे मार्गदर्शक ‘बाबा’ दिशोम गुरुजी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। वर्षों का आपका अथक संघर्ष और बलिदान, आपका आशीर्वाद हमें झारखण्ड रूपी वृक्ष की जड़ों को सशक्त करने की प्रेरणा देता रहे। सभी लोगों को इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार।”

Show comments