CM नीतीश कुमार ने नीरज चोपड़ा को दी बधाई

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (NITISH KUMAR) ने हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप-2023 के जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में भारत के लिये स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा (NIRAJ CHOPRA )को बधाई एवं शुभकामनायें दी है। साथ ही सीएम ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, जुनून और संकल्प ने ही आज उनको इस मुकाम पर पहुंचाया है। चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
जिस पर पूरा देश आज गौरवान्वित है। वे निरंतर प्रगति के शीर्ष पर पहुँचे और देश का नाम रौशन करते रहे मेरी कामना है।

Show comments