CM ने स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल काे जयंती पर किया नमन

Bhopal। महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल की जयंती और श्रमिक नेता स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें ही महान शख्सियताें काे याद करते हुए उन्हें विनम्र नमन किया है।

यह भी पढ़े : 22 वर्षीय युवक का शव डैम से हुआ बरामद

मुख्यमंत्री ने एक्स ( X ) पर पाेस्ट कर लाल हरदयाल काे जयंती पर नमन करते हुए लिखा प्रवासी भारतीयों में माँ भारती की स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी लाला हरदयाल जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। माँ भारती की स्वतंत्रता एवं सेवा के लिए समर्पित आपका संपूर्ण जीवन प्रेरणा का महान स्रोत है। आपके विचारों की दिव्य ज्योत हम सबके हृदय को सर्वदा आलोकित करती रहेगी।

एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्होंने श्रमिक नेता दत्ताेपंत ठेंगढ़ी काे पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लिखा भारतीय मजदूर संघ, भारतीय किसान संघ और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। राष्ट्र एवं समाज सेवा के साथ किसानों व श्रमिकों के उन्नयन एवं कल्याण हेतु समर्पित आपका सम्पूर्ण जीवन सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

Show comments