CM ने कहा, अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र

जयपुर/दाैसा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal Sharma ) से मुख्यमंत्री निवास पर सिकराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम बंशीवाल एवं मेधावी छात्राओं ने मुलाकात की। CM ने विधायक बंशीवाल की पहल पर हवाई मार्ग से अयोध्या दर्शन के लिए जा रही छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया।

इसे भी पढ़ें: CM ने कहा, बहनों के रक्षासूत्र ने संभाली बिगड़ते संबंधों की डोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र बन चुका है, जो हमारे देश के गौरव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि रोम-रोम में बसने वाले प्रभु श्रीराम हम सभी की जीवन पद्धति के आदर्श हैं। शर्मा ने कहा कि बच्चों में सांस्कृतिक केन्द्रों को लेकर अभिलाषा बनी रहती है।

उन्होंने छात्राओं के अनुरोध पर तिरंगे के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। CM ने विधायक विक्रम बंशीवाल की बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में की गई पहल की सराहना की।

वहीं विधायक बंशीवाल ने बताया कि बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्षेत्र की टॉपर 50 बेटियों को फ्लाइट से अयोध्या धाम में भगवान रामलला के दर्शनों के लिए ले जा रहा हूं। क्षेत्र में शिक्षा को बढावा देने के लिए प्रोत्साहन करने जैसे कार्य किए जाएंगे।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments