फतेहाबाद: मुख्यमंत्री नायब सिंह ( Nayab Singh Saini ) ने जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय कॉलेज के नये भवन बनाने की परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस ( Video Conference ) के माध्यम से शिलान्यास किया। इस राजकीय कॉलेज के निर्माण पर 27 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा CM ने जिले में 47 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इसे भी पढ़ें: विनोद बाबू माहेश्वरी के निधन पर CM ने प्रकट किया दुःख
लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त मनदीप कौर के अलावा फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम व रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के लगभग 36 करोड़ रुपये तथा रतिया विधानसभा क्षेत्र के 10 करोड़ 89 लाख रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास हुए। मुख्यमंत्री ने 3 करोड़ 75 लाख 40 हजार रुपये की लागत के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फतेहाबाद में 15 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, लेबर रिपेयर कार्य का उद्घाटन तथा 2 करोड़ 48 लाख 66 हजार रुपये की लागत से बने गांव हसंगा में नहरी आधारित जलघर का उद्घाटन किया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…