फिर घिरे सीएम तीरथ सिंह रावत, दिया ये अजीबोगरीब  विवादित बयान

देहरादून: एक बार फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अजीबोगरीब बयान दिया है| इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत फटी जींस को लेकर दिये गये बयान पर घिर गये थे जिसमें उन्होंने कहा था की महिलायें एनजीओ चलाती हैं और समाज के बीच में जाती हैं और स्वयं उनके दो बच्चे हैं लेकिन घुटने तक फटे जीन्स पहने हुए रहती  हैं तो ऐसे में वह अपने बच्चों को क्या संस्कार देंगीं|

इस बार भी उन्होंने ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब बयान दिया, दरअसल संबोधन के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुये एक बड़ी भूल कर दी, उन्होंने गलती करते हुये यह कह दिया कि, अमेरिका ने हम पर 200 से ज्यादा सालों तक राज किया और इस महामारी के समय में वह संघर्ष कर रहा है|

हालांकि अमेरिका की जगह ब्रिटेन ने भारत पर राज किया था|

Show comments