CM Yogi पहुंचे अयोध्या, किये रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन

अयोध्या: रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) का स्वागत किया। जनवरी महीने में CM Yogi का रामनगरी(RamNagri) का यह 6वां दौरा है। इससे पहले CM 09 जनवरी, 14 जनवरी, 19 जनवरी, 21-22 जनवरी और 23 जनवरी को अयोध्या(Ayodhya) पहुंचे थे। CM ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट(Trust) के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा भी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। Yogi ने इस दौरान दर्शनार्थियों से बातचीत कर फीडबैक लिया।

हनुमानगढ़ी(Hanuman Garhi Mandir) में दर्शन-पूजन के उपरांत CM योगी ने रामलला के दर्शन-पूजन किया। वहीं मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी ने रामलला के मंदिर में भी प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।

Show comments