हनुमन महायज्ञ में सम्मिलित हुए CM योगीनाथ

अयोध्या। CM योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य से मुलाकात की. आयोजन स्थल पर चल रही 1008 कुंडीय हनुमन महायज्ञ में योगी आदित्यनाथ ने आहुति देकर सुखी स्वस्थ और समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की. CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले जगदगुरु श्रीरामभद्राचार्य के पास पहुंचकर, उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. CM ने श्रीरामभद्राचार्य का हालचाल जाना. आयोजन स्थल पर CM को देख श्रद्धालुओं और आगंतुकों ने अपने मोबाइल में फोटो और वीडियो बनाना शुरु कर दिया. सभी CM की झलक पाने को बेताब दिखें.

बता दें कि, CM ने दर्शन-पूजन के उपरांत राम मंदिर भी गये. वहां उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा किया. मुख्यमंत्री ने यहां दिव्य-भव्य मंदिर का अवलोकन भी किया. बाद में उन्होंने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश से व्यवस्था से जुड़ी जानकारियां भी ली. बाद में, ट्रस्ट के साथ ही स्थानीय प्रशासन के अफसरों को दुरुस्त व्यवस्था रखने का निर्देश दिया.

 

Show comments