CM योगी की आज झारखंड में चार जनसभा, शाम पांच बजे थम जाएगा प्रथम चरण का प्रचार

Ranchi। राजधानी समेत राज्यभर में प्रथम चरण में 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार आज सोमवार को शाम पांच बजे थम जायेगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को देखते हुए भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और राजद समेत अन्य पार्टियों के नेताओं का सोमवार को हर तरफ राष्ट्रीय से लेकर राज्यस्तरीय नेताओं का महाजुटान होगा। झारखण्ड में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सात चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह सरायकेला, सिमडेगा और तमाड़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ दिन के 10.30 बजे से गढ़वा जिले के नगरउटारी स्थित गोसाईबाग मैदान, दिन के 11.30 बजे पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित सबडिवीजन ग्राउंड, दिन के 12.30 बजे पलामू जिले के पांकी स्थित सिंचाई विभाग मैदान और दोपहर 1.30 बजे डालटनगंज के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। इनके अलावा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी भी दो-दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। श्री यादव गढ़वा व सिमरिया और श्री मांझी मंझगांव व सरायकेला में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती 11 नवंबर को बहरागोड़ा व घाटशिला में जनसभा और पोटका में रोड शो करेंगे। श्री चक्रवर्ती दिन के 12 बजे बहरागोड़ा के नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के पास स्थित मिडिल स्कूल मैदान व 1.30 बजे घाटशिला विधानसभा के सर्कस ग्राउंड दाहीगोड़ा में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। श्री चक्रवर्ती पोटका विधानसभा में दोपहर 3.30 बजे से रोड शो करेंगे। इनके अलावा भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 11 नवंबर को झारखण्ड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही राजधानी राँची में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। श्री खरगे दिन के 11 बजे राँची पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से छत्तरपुर जायेंगे। यहां पर वह छत्तरपुर हाइस्कूल मैदान में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। श्री खरगे दिन के 12.45 बजे पांकी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे। राँची लौटने के बाद श्री खरगे होटल रेडिशन ब्लू में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

वहीं झामुमो के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी सोमवार को लगभग नौ चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम दिन के 12 बजे हुसैनाबाद विधानसभा, दिन के 1.35 बजे सरायकेला विधानसभा, 2.25 बजे ईचागढ़ विधानसभा व चार बजे सिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं कल्पना सोरेन दिन के 12 बजे बहरागोड़ा, 12.45 बजे घाटशिला, 1.35 बजे जगन्नाथपुर, 2.40 बजे लातेहार और 3.40 बजे तोरपा विधानसभा में सभा करेंगी।

Show comments