रेल हादसा: अमरकंटक ताप विद्युत गृह में कोयले से लदी ट्रेन हुई हादसे का शिकार, लोको पायलट की मौत

अनूपपुर। जिले के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कोयले से भरी ट्रेन मंगलवार को हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे ब्रेक लगाने के कारण इंजन पर चढ़ गए। इस हादसे में लोको पायलट की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह लोको पायलट ट्रेन कोयला लेकर प्लांट पहुंच रही थी, तभी मेन गेट के पास ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे तेज रफ्तार में पीछे आ रहे डिब्बे अनियंत्रित होकर इंजन के ऊपर चढ़ गये। इस हादसे में 65 वर्षीय लोको पायलट एनयू हक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।

फिलहाल, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच शुरु कर दी है। लेकिन घटना के कारणों को अभी अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं, तस्वीरों में देखकर नजर आ रहा है कि बैगन का अगले पहिया का कपलर टूट जाने के चलते ये हादसा घटित हुआ होगा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ड्राइवर द्वारा जैसे ही ब्रेक लगाया गया तो इंजन का ब्रेक तो लगा, लेकिन बैगन का ब्रेक नहीं लग सका, जिसके चलते ये हादसा हुआ। हालांकि, हादसे के स्पष्ट कारण का खुलासा तो जांच के बाद ही हो सकेगा।

 

Show comments